
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के भविष्य को लेकर अटकलों का दौर खत्म नहीं हुआ है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद विराट ने उस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. फिर इस साल अचानक टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर कोहली ने सबको चौंका दिया.
अब वो सिर्फ वनडे फॉर्मेट में ही टीम का हिस्सा हैं और यहां भी उनका भविष्य सुरक्षित नहीं बताया जा रहा है. मगर इन सबसे अटकलों और अफवाहों से दूर विराट खुद को तैयार करने में लगे हैं. अक्टूबर में टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाली वनडे सीरीज से विराट की वापसी की उम्मीद है लेकिन उससे पहले विराट खुद अभ्यास में जुट गए हैं और इसके लिए उन्होंने लंदन को चुना है, जहां वो अपने परिवार के साथ रह रहे हैं.
आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की खिताबी जीत के कुछ दिनों बाद ही विराट कोहली लंदन चले गए थे. उसके बाद से ही विराट कोहली क्रिकेट एक्शन से भी दूर थे और अक्टूबर में होने वाली सीरीज से पहले उन्हें कोई मुकाबला नहीं खेलना है.
मगर उससे ऑस्ट्रेलिया दौरे की चुनौती को देखते हुए और साथ ही लंबे ब्रेक को ध्यान में रखते हुए कोहली ने अकेले ही बैटिंग प्रैक्टिस शुरू कर दी है. उन्होंने खुद इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक फोटो पोस्ट कर दी थी, जिसमें वो गुजरात टाइटंस के असिस्टेंट कोई नईम अमीन के साथ नजर आए थे.
विराट का 2 घंटे वाला कड़ा प्रैक्टिस सेशनअब रेवस्पोर्ट्स की एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि विराट कोहली ने ऐतिहासिक लॉर्ड्स स्टेडियम की इन्डोर प्रैक्टिस फेसिलिटी में करीब 2 घंटे तक कड़ा अभ्यास किया. रिपोर्ट में बताया गया है कि कोहली ने बिल्कुल उसी अंदाज में इस सेशन के दौरान प्रैक्टिस की, जैसे वो हमेशा से करते रहे हैं. इस दौरान उन्होंने स्पिनर्स और पेसर्स के खिलाफ बराबर बल्ला चलाया और अपनी तैयारियों को धार देने की कोशिश की. ये भी बताया गया है कि उनके इस प्रैक्टिस सेशन को जो भी लोग देख रहे थे, उनके अंदाज और रुख से हैरान थे.
कुछ ही दिन पहले लॉर्ड्स के एक प्रैक्टिस सेशन से ही विराट की एक फोटो सामने आई थी, जिसमें पूर्व पाकिस्तानी महिला क्रिकेटर सानिया खान के साथ दिखे थे.ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद भी मिलेगा मौका?भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर से होगी और 25 अक्टूबर तक चलेगी. इस सीरीज में 3 मैच खेले जाएंगे.
इसके बाद टीम इंडिया की अगली वनडे सीरीज दिसंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ और फिर जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ होंगी. ये दोनों ही सीरीज भारत में ही खेली जानी हैं. मगर क्या कोहली इन दोनों सीरीज का हिस्सा होंगे, इसका फैसला तो आने वाले वक्त में होगा और इसमें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनका प्रदर्शन भी बड़ी भूमिका निभा सकता है.